Kisan Andolan 2.0: बॉर्डर पर किसानों ने फ्लाइओवर से नीचे फेंके बैरिकेड्स, किसान नेता पंधेर का आया बयान, देखें वीडियो

Kisan Andolan 2.0: बॉर्डर पर किसानों ने फ्लाइओवर से नीचे फेंके बैरिकेड्स, किसान नेता पंधेर का आया बयान, देखें वीडियो

अंबालाः किसानों ने दिल्ली कूच का मन बना लिया है। इस दौरान किसान जहां बैरिकेड्स तोड़कर आगे जाने पर अड़े हुए है। वहीं इस मामले को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 10 हजार किसान शंभु बॉर्डर पहुंच गए है। किसान नेता ने कहाकि किसान शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन दूसरी ओर हरियाणा सरकार उन पर ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले छोड़ रही है। इस दौरान वह वहां जाकर स्थिति को देखने के लिए वहां जा रहे है।

उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती वह प्रदर्शन जारी रखेंगे। वहीं दूसरी ओर किसानों द्वारा बेरिकेड्स उठाकर फ्लाईओवर से फेंकने की वीडियो सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ किसान फ्लाईओवर के नीचे खड़े है और कुछ फ्लाईओवर से बेरीकेड्स फैंक रहे है। इस दौरान प्रशासन द्वारा आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारे किसानों पर छोड़ी जा रही है। शंभू बॉर्डर पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। वहीं अन्य वीडियो में किसानों द्वारा फ्लाईओवर के सेफ्टी बैरियर को किसानों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है।