खालिस्तान समर्थकों ने तिरंगे का किया अपमान

खालिस्तान समर्थकों ने तिरंगे का किया अपमान

नई दिल्ली :  कनाडा के वैंकूवर में खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास के बाहर तिरंगा को पैरों तले लेकर अपमान किया। शुक्रवार को उन्होंने भारत विरोधी नारेबाजी कर सिखों को गुमराह किया और अमेरिका में खालिस्तान रेफरेंडम में अधिक से अधिक वोटिंग करने के लिए कहा। तिरंगा का अपमान होता देख इसे रोकने के लिए कनाडाई पुलिस भी आगे नहीं आई। खालिस्तानियों ने प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ की फोटो के नीचे हिंदू आतंकवादी लिखा। खालिस्तानियों ने कहा कि हरदीप सिंह निज्जर को सोची समझी साजिश के तहत एजेंसियों ने शिकार बनाया है। हरदीप निज्जर के परिवार को वह इंसाफ दिलवाकर रहेंगे।

कनाडा में एक महीने में ये तीसरा बार ऐसा प्रदर्शन है। इन प्रदर्शनों के बाद अभी तक भारत की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन भारतीय जांच एजेंसी NIA इसे लेकर सतर्क है। एक महीने पहले टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया था। इस दौरान भी खालिस्तानियों ने तिरंगा का अपमान किया था। तिरंगा को सड़क पर बिछाया, उस पर जूते रखे और अंत में आग लगा दी थी। आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को 140 दिन हो चुके हैं और खालिस्तानी समर्थक लगातार भारतीय राजनयिक संजय कुमार वर्मा को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। खालिस्तानी समर्थक इस दौरान माइक, खालिस्तान के झंडे लेकर भारतीय दूतावास के बाहर पहुंचे।

उधर अमेरिकी में खालिस्तान के मुद्दे को हवा देने का काम अकेला सिख फॉर जस्टिस (SJF) ही नहीं कर रहा है। अमेरिका में कई नए संगठन तेजी से सक्रिय हुए हैं। वर्ल्ड सिख पार्लियामेंट (WSP) खालिस्तान समर्थक संगठन है, जिसने न्यूयॉर्क में अपनी 5वीं आम सभा में अलग पंजाब की मांग को समर्थन की घोषणा की है। सिख यूथ फॉर अमेरिका भी एक नया संगठन है, जो खालिस्तान को समर्थन करता है। इसके 200 से ज्यादा मेंबर हैं।