जालंधरः पंजाब के इन इलाकों में इतने बजे तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवा

जालंधरः पंजाब के इन इलाकों में इतने बजे तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवा

जालंधर/वरुणः अमृपाल सिंह के खिलाफ पुलिस के द्वारा बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी के तहत पंजाब के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए पंजाब के गृह सचिव अनुराग वर्मा ने कहा है कि पंजाब में कल दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

इस दौरान पूरे पंजाब में यह सेवा बंद रहेगी। मोबाइल पर इंटरनेट नहीं चलेगा लेकिन वाई फ़ाई सेवा चलती रहेगी। सरकार की तरफ़ से यह फ़ैसला इसलिया लिया गया है ताकि अमृतपाल की तरफ़ से की जा रही है लोगों को एकत्र करने की अपील क़ामयाब न हो सके। ग़ौरतलब है कि अमृतपाल सिंह सोशल मीडिया पर लगातार लोगों को एकत्र होने के लिए अपील कर रहा था।