जालंधर: प्लाट की आड़ में हुई 78 लाख की ठगी, FIR दर्ज  

जालंधर: प्लाट की आड़ में हुई 78 लाख की ठगी, FIR दर्ज  

जालंधर,ENS: पठानकोट बाईपास चौक के पास स्थित एक प्लॉट की आड़ मे शातिर ठग द्वारा लाखो की ठगी का मामला सामने आया है। यह कांड पहले से ठगी में भगोड़े चल रहे एक ठग ने किया है। जिसने एक ही प्लाट का तीन जगह पर सौदा कर करीब 78 लाख रुफए की ठगी मारी । आरोपी की पहचान शैलेंद्र कुमार के रूप में हुई है। जो ठगी के पुराने मामले में फरार चल रहा है। 

जवाहर नगर के रहने वाले इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि कैलाश नगर निवासी शैलेन्द्र कुमार ने उसे  जालंधर-पठानकोट बाईपास चौक के पास स्थित एक प्लॉट दिखाया और सौदा किया। बयाना देने के बाद जब उसने तय तिथि पर प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के लिए फोन किया, तो शैलेंद्र कुमार टाल- मटोल करने लगा। 
 
पीड़ित इंदरजीत सिंह ने इसकी शिकायत थाना 8 में दर्ज करवाई। लंबी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी शैलेन्द्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।