जालंधर : चुनाव आयोग की फटकार से जगा प्रशासन, देखें वीडियो  

जालंधर : चुनाव आयोग की फटकार से जगा प्रशासन, देखें वीडियो  

4.50 लाख लीटर लाहन और शराब की चालू भट्टियां बरामद

जालंधर (ENS) : संगरूर में जहरीली शराब के सेवन से हुई 22 लोगों की मौत के बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई करने के सख्त आदेश जारी किए है। जिसके बाद रूरल पुलिस और आबकारी विभाग अलर्ट पर है। देहात पुलिस और  एक्साइज विभाग की टीमों ने सतलुज दरिया से सटे मेहतपुर के एरिया में छापेमारी कर मौके से करीब 4.50 लाख लीटर लाहन, 8 किलो डोडा चूरा पोस्त और शराब की चालू भट्टियां बरामद की हैं।

शराब तस्करो ने सतलुज दरिया के पास ही आरोपियों ने बड़े बड़े गड्ढे बनाए हुए थे। जिसमे लकड़ी के स्टैंड लगाकर आरोपी शराब बना रहे थे। पुलिस पार्टी की गाड़ियां आती देख सभी आरोपी मौके से सतलुज दरिया में कूद कर लुधियाना की ओर फरार हो गए।

जब टीमों मौके पर पहुंची तो शराब की भट्टियां चालू थी और दरिया के पानी से ही शराब बनाई जा रही थी। मौके पर एक दर्जन के करीब लोग काम कर रहे थे। पुलिस ने उक्त सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया।