पंजाब में इस दिन तक बारिश के आसार, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

पंजाब में इस दिन तक बारिश के आसार, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
पंजाब में इस दिन तक बारिश के आसार

जालंधर/वरुणः पंजाब में सर्दी की शुरुआत से पहले ही शुक्रवार को हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। वहीं गर्मी से लोगों को निजात मिली है। सुहावने मौसम को लेकर मौसम विभाग ने 25 सितंबर तक के लिए पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिन पंजाब के 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलेंगी और साथ ही हल्की बारिश भी जारी रहेगी। मौसम विभाग चंडीगढ़ के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि इन जिलों में माझा के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, दोआबा के होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला व जालंधर, मालवा के लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला व एसएएस नगर शामिल हैं। वहीं पंजाब के बाकी इलाके सूखे रहेंगे।

वहीं तेज ठंडी हवाएं चल सकती हैं। इससे आने वाले दिनों में धीरे-धीरे रातें ठंडी होना शुरू हो जाएंगी, लेकिन 2 दिन से हो रही बारिश ने किसानों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। बिकने के लिए मंडी पहुंची धान की फसल को इससे भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी के अनुसार, आज पूरे पंजाब में बारिश होने वाली है। वहीं 25 सितंबर को मालवा के कुछ हिस्सों को छोड़ पूरे पंजाब में मौसम खराब रहेगा।

बारिश के चलते तापमान में गिरावट भी देखने को मिल रही है। अधिकतर शहरों में बीते दिनों के मुकाबले शनिवार सुबह तापमान में गिरावट देखने को मिली। शनिवार सुबह पंजाब के अधिकतर शहरों का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के करीब पाया गया। वहीं 25 सितंबर तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है। पंजाब में इस साल 30.84 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की रोपाई की गई है, जो पीछे साल से 2% कम है। 4.60 लाख हेक्टेयर में बासमती की खेती की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश से खड़ी फसल को नुकसान नहीं पहुंचेगा, लेकिन तेज हवाएं चली तो किसानों की चिंताएं बढ़ सकती हैं।