जालंधरः रेलवे स्टेशन के ओवरब्रीज से गुजर रही ​​​​​​​हाई एक्सटेंशन तारों की चपेट में आया व्यक्ति, झुलसने से मौ'त

जालंधरः रेलवे स्टेशन के ओवरब्रीज से गुजर रही ​​​​​​​हाई एक्सटेंशन तारों की चपेट में आया व्यक्ति, झुलसने से मौ'त

जालंधर, ENS: सिटी रेलवे स्टेशन पर बने ओवरब्रिज से बड़ी खबर सामने आई है। जहां व्यक्ति फंदा लगाकर लटक गया। इस हादसे में व्यक्ति लटकने के तुरंत ही वह हाई एक्सटेंशन तारों की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे जालंधर जीआरपी थाने में तैनात एएसआई हीरा सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि कुछ देर झुलसने के बाद मृतक की देह को डंडे से नीचे उतारा गया। जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में सीआईपीसी 174 की कार्रवाई की है।

मृतक की पहचान के लिए उसका फोटो जालंधर जिले के सभी थानों में सर्कुलेट कर दिया गया है। जिससे मृतक की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस ने फंदा लगाने वाली रस्सी को कब्जे में लेकर फोरेंसिक के लिए भेज दिया है। वहीं थाना जीआरपी के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें शाम के वक्त स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी थाने में इस घटना की जानकारी मिली थी। जिसके बाद मौके के जांच अधिकारी एएसआई हीरा सिंह तुरंत अपनी टीम के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने कहाकि मृतक के पास से पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट या कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला है।