जालंधरः रेलवे स्टेशन पर गैस सिलेंडर फटने से 2 की मौत

लोहियां रेलवे स्टेशन पर बिजली के काम के दौरान हुआ हादसा

जालंधरः रेलवे स्टेशन पर गैस सिलेंडर फटने से 2 की मौत
जालंधरः रेलवे स्टेशन पर गैस सिलेंडर फटने से 2 की मौत

जालंधर, (वरुण): देहात में दर्दनाक हादसे होने की सूचना मिली है। जालंधर-फिरोजपुर रेलवे लाइन के लोहियां रेलवे स्टेशन पर बिजली के काम के दौरान गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दो व्यक्तियों के शरीर के चिथड़े उड़ गए।

यूपी के रहने वाले दोनों मृतक

लोहियां-मखू मार्ग पर एक निजी रेलवे कंपनी के कार्यालय के पास कार्यशाला में हुई दुर्घटना के संबंध में मौके से मिली जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर के पास ही एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। मृतकों की पहचान लखीमपुर खीरी निवासी मनोज कुमार और बस्ती उत्तर प्रदेश निवासी राम सुख के रूप में हुई है। वहीं मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए। मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार लोहियां रेलवे स्टेशन के पास वर्कशाप में बिजली के साथ ट्रेन चलाने के लिए चल रहे काम के दौरान हादसा हुआ है। एक शव मौके पर मिल गया तो दूसरा रेलवे स्टेशन के आसपास इलाके में दूर-दूर तक टुकड़ों में बिखर गया। हाथ कई पड़ा तो धड़ दूर कहीं और मिला है। वहां आई तस्वीरें इतनी भयानक हैं कि उन्हें यहां शेयर भी नहीं किया जा सकता है। घटना को लेकर और विवरण जुटाया जा रहा है।

अपेक्स कंपनी कर रही रेलवे लाइनों का काम

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेडमंडल में आजकल पुरानी लाइनों को बदला जा रहा है। इसी तरह से जालंधर से फिरोजपुर की तरफ जाने वाली लाइन पर लोहियां-मखू के बीच काम चल रहा है। वहीं पर आज यह हादसा पेश आया है। जालंधर जीआऱपी की प्रभारी बलबीर सिंह घुम्मण ने बताया कि रेलवे लाइनों का काम अपेक्स कंपनी कर रही है। उसके ही दो कर्मचारी रेलवे लाइन के लिए गार्डरों को काट रहे थे। वह साथ में इलेक्ट्रिक कटर का काम भी कर रही थे। इसी दौरान वेल्डिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गैस के बड़े सिलेंडर में धमाका हो गया। थाना प्रभारी घुम्मण ने बताया कि इसमें अपेक्स कंपनी के दो लोगों की मौत हुई है।