जालंधरः दिन-दिहाड़े घर के ताले तोड़ गहने और नगदी लेकर फरार हुए लुटेरे

जालंधरः दिन-दिहाड़े घर के ताले तोड़ गहने और नगदी लेकर फरार हुए लुटेरे
जालंधरः दिन-दिहाड़े घर के ताले तोड़ गहने और नगदी लेकर फरार हुए लुटेरे

जालंधर/वरुणः महानगर में लगातार क्राइम की वारदातें बढ़ रही है। बेखौफ चोरों को पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि अब दिन-दिहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे है। वहीं चोरों ने दिन-दिहाड़े शाम 4 बजे बस्ती दानिशमंदा मोहल्ले में एक घर को निशाना बनाया। बनारसी दास ने बताया घर के ताले तोड़कर लाखों का सामान और नगदी चुराकर चोर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि परिवार वाले किसी काम से बाहर गए हुए थे। एक घंटे के बाद जैसे ही उनकी पत्नी घर लौटी तो देखा कि घर के और अलमारियों के ताले टूटे हुए है। पीड़ित ने बताया कि चोर 50 हजार की नगदी सहित कुछ डॉलर, सोने के टोपस, सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए।

हैरानी की बात यह है कि घर में मोबाइल फोन भी पड़े हुए थे, लेकिन चोरों ने ना मोबाइल और ना ही किसी और सामान को चुराया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविंदर कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी रविंदर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।