OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का हुआ निधन

OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का हुआ निधन

3 दिन पहले बेटे की हुई थी शादी

नई दिल्लीः ओयो रूम्स चैन के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की शुक्रवार को मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम स्थित एक बिल्डिंग के 20वें माले से गिरकर उनकी मौत हुई है। दोपहर करीब एक बजे डीएलएफ सुरक्षा टीम से पुलिस को हादसे की सूचना मिली कि गुरुग्राम के सेक्टर 54 स्थित डीएलएफ की द क्रेस्ट सोसायटी की 20वीं मंजिल से एक व्यक्ति गिर गया है। व्यक्ति को पारस अस्पताल ले जाया गया। बाद में पुष्टि हुई कि व्यक्ति ओयो रूम्स के संस्थापक के पिता हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमेश अग्रवाल 20वीं मंजिल से गिर गए थे। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया थे। शहर की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही स्टेटमेंट जारी करेगी। अग्रवाल ने एक बयान भी जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पिता का निधन हो गया है।

तीन दिन पहले ही रितेश अग्रवाल और फार्मेशन वेंचर्स की डायरेक्टर गीतांशा सूद की शादी हुई थी। उस समारोह में सॉफ्टबैंक समेत कई बड़े फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स से जुड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।

रितेश देश के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक है। उन्होंने OYO की स्थापना 2013 में की थी। तब वह सिर्फ 19 साल के थे। रितेश ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मेरी मां को OYO की सफलता पर बहुत वक्त तक भरोसा नहीं था, जब तक नरेंद्र मोदी ने मन की बात में इसका जिक्र नहीं किया। उन्हें यही लगता था कि मुझे कोई अच्छी नौकरी कर लेनी चाहिए।'