जालंधरः इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स व IELTS सेंटरों पर डीसी की बड़ी कार्रवाई, 263 लाइसेंस किए रद्द 

जालंधरः इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स व IELTS सेंटरों पर डीसी की बड़ी कार्रवाई, 263 लाइसेंस किए रद्द 

जालंधर/वरुण: महानगर में डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स व IELTS सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई की है। डीसी जसप्रीत सिंह ने पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल्स रेगुलेशन एक्ट 2014 के तहत निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने के लिए 263 इमिग्रेशन सलाहकारों/आईलेट्स सेंटरों के लाइसेंस रद्द कर दिए। मामले की जानकारी देते हुए डीसी ने कहा कि पहले 495 इमिग्रेशन सलाहकारों/टिकटिंग एजेंटों/आईलेट्स सेंटरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। प्रशासन द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का लिखित जवाब नहीं देने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 263 सेंटरों के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार 232 सलाहकारों ने अपनी मासिक व्यावसायिक रिपोर्ट के साथ अपने जवाब जमा करवाए, जबकि शेष 263 ने उन्हें जारी किए गए नोटिसों का  कोई जवाब नहीं दिया। इसलिए, उनके लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं। डीसी ने सभी लाइसेंसधारी सलाहकारों/आईलेट्स सेंटरों को अधिनियमों के तहत निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। रद्द किए गए लाइसेंसों की सूची एनआईसी जालंधर की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है।