अजनालाः आप सरकार की ओर से पंजाब के 4 हजार बसों के परमिट रद्द करने के मामले में आज मिनीबस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया। कस्बा चौगावां में मिनीबस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रधान बलदेव सिंह बब्बू की अगुवाई में मान सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 17 मार्च को कस्बा चौंगावां के सरकार की गलत नीतियों के तहत जिन बसों के परमिट रद्द कर दिए गए है। उन बसों को आग लगाकर 4 व्यक्ति आत्मदाह करेंगे। इस मामले की सारी जिम्मेवारी प्रशासन और सरकार की होगी।