होशियारपुरः आप सरकार के खिलाफ एकजुट हुए टीचर, किया रोष प्रदर्शन, देखें वीडियो

होशियारपुरः आप सरकार के खिलाफ एकजुट हुए टीचर, किया रोष प्रदर्शन, देखें वीडियो

होशियारपुर/अनिकेत,सोनू थापर : पंजाब के 136 एडिड कॉलेज की सांझी कार्य समिति ने पंजाब और चंडीगढ़ कॉलेज शिक्षक संघ के बुलावे पर एडिड कॉलेजों की तरफ से काफी दिनों से पंजाब सरकार के खिलाफ रोश किया जा रहा है। इसके संबंध में आज एडिड कॉलेज के शिक्षकों की तरफ से मिनी सेक्टरिएट होशियारपुर तक रोश मार्च किया गया। इस रोष मार्च दौरान टीचरों ने धरना लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। टीचरों ने डीसी कोमल मित्तल को इस मामले को लेकर मांग पत्र भी सौंपा।

मौके पर संघ के सूबा प्रधान डॉ विनय ने बताया की आजादी से अब तक किसी भी सूबे की सरकार ने रियाटरमेंट के अनुदान को 60 साल से घटाकर 58 साल तक नहीं किया है और भारत सरकार भी अपने मुलाजिमों को 60 साल तक सेवा करने का मौका देती है। फिर उन्हें सेवा मुक्त करती है। पंजाब में आप सरकार अपने आपको योग्य बताती हैं फिर भी गलत फैसला लेती है। प्रदर्शनकारियों के द्वारा कहा गया कि अगर उनकी मांगे ना सुनी गई तो रोष प्रदर्शन को और तेज करेंगे।