जालंधरः कॉलेजों के टीचरों ने पंजाब सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

जालंधरः कॉलेजों के टीचरों ने पंजाब सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

जालंधर/हर्ष कुमार: महानगर के यादगार हॉल से लेकर डीसी दफ्तर तक कॉलेजों के अध्यापकों और प्रोफेसरों द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ रोष मार्च निकाला गया। बातचीत दौरान अध्यापकों ने बताया कि जब से पंजाब में आप पार्टी की सरकार आई है, तब से ही उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने हमारी रिटायरमेंट की उम्र 60 साल से घटाकर 58 साल किए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके कारण हम प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं।

उन्होंने कहा कि यह रोष प्रदर्शन तब तक चलेगा जब तक सरकार द्वारा लिया गया फैसला वापस नहीं ले लिया जाता। बातचीत दौरान अध्यापकों ने बताया कि कैसे पंजाब सरकार ने हमें एक तरफ छोटा-सा फायदा देकर दूसरी तरफ हमारी कई सालों की मेहनत को छीनने की तैयारी की है। अध्यापकों ने यह भी बताया कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तो आने वाले समय में मुख्यमंत्री पंजाब के दफ्तर के आगे जाकर धरना लगाएंगे।