होशियारपुरः बारिश के दौरान टीचर की पानी में बही कार, देखें वीडियो

होशियारपुरः बारिश के दौरान टीचर की पानी में बही कार, देखें वीडियो

होशियारपुर/सोनू थापरः पंजाब में आज सुबह से हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत भले ही मिली है। लेकिन इस बारिश के दौरान कई जगह पर हादसे होने के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मिंग रोड खड्ड के पास से सामने आया है। जहां चो पर भारी पानी जमा हो गया। इस हादसे दौरान स्कूल जाने वाले टीचरों की एक आल्टो कार पानी में बह गई है। इसकी वीडियो भी सामने आई है। जिसमें लोगों ने प्रशासन से इस चो को लेकर गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर विधायक से भी बात की जा चुकी है। चो पर पानी का लेवल बढ़ने से कंडी के पास लोगों का बुरा हाल हो गया।

उन्होंने कहा कि जब भी चो में पानी का लेवल बढ़ जाता है इस दौरान साधन बुरी तरह से ठप्प हो जाता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस जगह पर पुल बनाया जाना चाहिए ताकि 25 से 30 गांव के लोगों को राहत मिल सके। वीडियो के जरिए लोगों ने सीएम मान से भी चो पर पुल बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान यहां पर 2 से 3 चो ऐसे है जहां पर पानी का लेवल काफी ज्यादा बढ़ जाता है। लोग काफी समय से आ रही दिक्कत का सामना कर रहे है।