होशियारपुरः बुलेट पर पटाखे बजाने वाले युवकों पर पुलिस की कार्रवाई, घर जाकर काटा चालान

होशियारपुरः बुलेट पर पटाखे बजाने वाले युवकों पर पुलिस की कार्रवाई, घर जाकर काटा चालान

होशियापुरः बुलेट पर पटाखे बजाने वालों पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। ताजा मामला होशियारपुर जिले से सामने आया है। जहां सड़क पर हुलड़बाजी और बुलेट पर पटाखे बजाने वाले युवकों पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की है। दरअसल, बुलेट के पर पटाखे मारकर लोगों को परेशान कर रहे इन स्कूली छात्रों का किसी ने वीडियो बना लिया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और युवक के घर जाकर भारी रकम का चालान काटकर हाथों में थमा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार होशियारपुर चौहल मार्ग और गांव आदमवाल के निजी स्कूल के छात्र रोजाना छुट्टी के बाद घर जाने की बजाय नजदीकी गांवों में बुलेट और एक्टिवा को मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज में पटाखे और तेज आवाज के साथ रोजाना लोगों को परेशान करते थे। जिसके चलते किसी ने वीडियो बना लिया जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।जिसके बाद होशियारपुर की सदर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त बुलेट मोटरसाइकिल की पहचान की और उसके घर पहुंच कर चालान काटा गया। जानकारी के मुताबिक युवक होशियापुर-चिंतपूर्णी मार्ग स्थित गांव कोटला गौंसपुर का रहने वाला है।

एडीजीपी ट्रैफिक पंजाब पुलिस अधिकारी ने बुलेट या अन्य बाइक पर पटाखे बजाने वालों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि पटाखे बजाने वालों के चालान काटे जाएंगे और मैकेनिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा था कि बुलेट के साइलेंसर बदलने वालों और पटाखे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अभी भी ऐसे युवा हैं जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी के तहत पुलिस ने घर जाकर युवक की बाइक का चालान काटा है।