बेटे के बर्थडे पर केक काटने दौरान मातम में बदली खुशियां

बेटे के बर्थडे पर केक काटने दौरान मातम में बदली खुशियां

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक विचलित कर देने वाला सामने आया है। शहर की एक कॉलोनी में बेटे के जन्मदिन पर केक काटने के दौरान पिता की हार्टअटैक से मौत हो गई। घरवालों का आरोप है कि सूदखोरों की वजह से उनके परिवार के मुखिया की जान चली गई। लेकिन इस घटना ने हर किसी को चौंका कर रख दिया है। लखनऊ के थाना चिनहट स्थित मुलायम नगर का यह मामला है। यहां सुशील शर्मा (45 साल) अपनी पत्नी किरण, 3 बच्चे साक्षी, सार्थक और मन्नत के साथ रहते थे। बुधवार की रात सुनील अपने बेटे सार्थक के जन्मदिन का केक कटवा रहे थे। इस दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए।

आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि सुनील की मौत हो गई है। डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। पत्नी किरण के मुताबिक घर पर 22 लाख रुपए का कर्ज था जिसकी हर महीने करीब 70 हजार रुपए की किस्त जाती थी। इस महीने किस्त कम जाने पर ब्याज पर देने वाले ने काफी अपमानित किया था । इसी के चलते सुनील काफी काफी परेशान चल रहे थे। एडीसीपी पूर्वी जोन अली अब्बास के मुताबिक सुनील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो आरोपियों के खिलाफ तो कार्रवाई की जाएगी। परिवार ने ब्याज पर पैसा लेने की बात कही थी। सुनील उसी वजह से परेशान थे। पुलिस ने शव को पंचनामा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।