गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन

गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन

गतका पार्टियों द्वारा पुरातन युद्ध कला का किया सुंदर प्रदर्शन


ऊना/ सुशील पंडित: श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा सरवजोत सिंह जी बेदी तथा गुरु नानक मिशन संस्था तथा इलाका निवासियों द्वारा श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है।  गुरुद्वारा बाबा बन्दा सिंह बहादुर हीरा थडा से भव्य नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की छत्रछाया व पांच प्यारों की अगुवाई में आयोजित किया गया। नगर कीर्तन सुबह गुरुद्वारा बाबा बन्दा सिंह जी बहादुर गांव हीरा थडा से प्रारंभ हो कर गांव धुगा, कुंगडत, ललड़ी, नंगल खुर्द, टाहलीवाल, संतोषगढ़, सनोली, बीनेवाल, पूना, मैहतपुर, देहला, बडाला, रक्कड़, होता हुआ ऊना साहिब पहुंचा, यहां किला बाबा साहिब सिंह जी बेदी में नगर कीर्तन का बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जैकारों के बीच पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। नगर कीर्तन के स्वागत में विभिन्न स्थानों पर स्वागती द्वार बनाए गए थे और श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के लंगर लगाए गए और प्रशाद बांटे गए। सुंदर पालकी में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी को सुशोभित किया गया था और सैकड़ों को तादात में संगत सतनाम श्री वाहेगुरु, धन गुरु नानक तूही निरंकार शब्द का जाप करती हुई साथ चल रही थी।


इस अवसर पर गतका पार्टियां द्वारा पुरातन युद्ध कला का सुंदर प्रदर्शन किया गया। किला बावा साहिव सिंह जी बेदी ऊना पहुंचने पर गुरु नानक देव के वंशज बाब सरवजोत सिंह जी बेदी, बाबा अमरजोत सिंह जी बेदी व साध संगत द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया गया और पांच प्यारों व संत महांपुरुषों को सिरोपा देकर किया सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर बाबा अजीत सिंह,बाबा सुरिंदर सिंह, बाबा प्रेम सिंह, बाबा प्रेम सिंह, हरपाल सिंह कोटला, बलविंदर सिंह, जोग्पान सिंह,  परमजीत सिंह, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान केहर सिंह सचिव करनैल सिंह, गांव के प्रधान गुरमुख सिंह राणा, गोपाल सिंह वालीवाल सुखवंत सिंह, दलविंदर  सिंह,प्रभजोत सिंह,हरजिन्दर सिंह, कश्मीर सिंह,  सुरजीत सिंह, भजन सिंह, हिमाचल मित्र फेडरेशन के अध्यक्ष गुरमेज सिंह,  केसर सिंह गुरनाम सिंह, कश्मीर सिंह, बलवीर सिंह, अजैव सिंह, गुरचरन सिंह, जगतार सिंह, हरदीप सिंह, तलविंदर सिंह. कर्म सिंह, मंजीत सिंह, सतपाल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।


इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री   विशेष तौर पर नगर कीर्तन में शामिल हुए और  गुरु नानक देव जयंती पर सिख समुदाय व प्रदेश वासियों को बधाई दी। इस अवसर पर गुरु नानक  देव जी के वंशज बाबा सरवजोत सिंह बेदी ने उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया।