अस्पताल में लगी आग, ICU में भरा धुंआ, मची अफरा तफरी

अस्पताल में लगी आग, ICU में भरा धुंआ, मची अफरा तफरी

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू में गत रात आग लग गई। हादसे के वक्त आईसीयू में 5 मरीज भर्ती थे जिनको तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि आग एबी रोड स्थित केयर सीएचएल अस्पताल की पहली मंजिल स्थित आईसीयू में लगी थी। आईसीयू में धुआं भर जाने से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद वहां के कांच तोड़े गए और आग बुझाई गई। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि आग लगने की घटना के समय अस्पताल के आईसीयू में पांच मरीज थे, जिन्हें तुरंत सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट किया गया। उन्होंने आगे बताया कि पांचों मरीज पूरी तरह से सुरक्षित है। प्रारंभिक तौर पर यह लगता है कि, आग आईसीयू के किसी मशीन में शॉर्ट सर्किट से लगी।

 मिली जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल के आईसीयू से धुआं उठने लगा था स्टाफ और मैनेजमेंट कुछ समझ पाता, इससे पहले ही पूरे ICU में धुआं भर गया। जिससे मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। नर्स और डॉक्टरों की टीम ने भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करना शुरू किया। लेकिन वार्ड में धुआं भर जाने से आसपास दिखना मुश्किल हो गया था। आग पहली मंजिल पर लगी थी इस वजह से ग्राउंड फ्लोर और दूसरी मंजिल के मरीजों और परिजनों को वहीं रोक दिया गया। उनका आना-जाना भी प्रतिबंधित करना पड़ा, ताकि भगदड़ जैसे हालात न बने। परेशान मरीजों को अस्पताल प्रबंधन और पुलिस ने समझाने की कोशिश की कि उनके परिजन आग से प्रभावित नहीं हुए है।