इस रेलवे स्टेशन की पटरियों पर बैठे पूर्व सैनिक, देखें वीडियो

इस रेलवे स्टेशन की पटरियों पर बैठे पूर्व सैनिक, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः भारतीय सेवा के पूर्व सैनिकों द्वारा दिल्ली में दी जा रही वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर देर रात ही शंभू रेलवे स्टेशन पर 250 पूर्व सैनिक लाइन में बैठ गए। इस दौरान पूर्व सैनिक सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में पंजाब भर से पूर्व सैनिक पहुंचने लगे हैं और सुबह 5 बजे से ही भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं पूर्व सैनिकों के ट्रैक पर बैठने के कारण दिल्ली-जम्मू रेल ट्रैक प्रभावित है, कई टेनों के रूट डायवर्ट  और कुछ रद्द कर दिए गए है।

यह प्रदर्शन पंजाब अध्यक्ष सतवीर सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है। दरअसल, देश भर के पूर्व सैनिकों ने पोस्ट शेयर कर 24 नवंबर रात 2 बजे शंभू रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था। इसी के चलते भारी संख्या में पूर्व सैनिक रेलवे् ट्रैक पर बैठना शुरू हो गए है।