पंजाबः साथियों की गिरफ्तारी के बाद गैंगस्टर अर्श डल्ला ने पुलिस को दी खुलेआम धमकी

पंजाबः साथियों की गिरफ्तारी के बाद गैंगस्टर अर्श डल्ला ने पुलिस को दी खुलेआम धमकी

पंजाबः साथियों की गिरफ्तारी के बाद गैंगस्टर अर्श डल्ला ने पुलिस को दी खुलेआम धमकी

चंडीगढ़। अपने चार साथियों की गिरफ्तारी के बाद गैंगस्टर अर्श डल्ला ने फेसबुक पर पोस्ट कर पुलिस को खुलेआम धमकाया। उन्होंने पोस्ट में कहा कि पुलिस अवैध रूप से हमारे साथियों का अतिक्रमण कर रही है, अब हम पुलिस के अंदाज में पुलिस को जवाब देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि तीन जगह मिले बमों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। दिल्ली से गिरफ्तार साथियों के पास नहीं है ग्रेनेड, पुलिस ने अवैध रूप से हैंडग्रेनेड की बरामदगी दिखाई है। गौरतलब है कि 2 दिन पहले पुलिस ने अर्श डल्ला के चार साथियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनके पास से 3 ग्रेनेड, 9 एमएम की पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।

अराश डल्ला ने पोस्ट में लिखा कि दीपक मोगा और सनी इसापुर, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उनके पास 9 एमएम की दो पिस्टल और करीब 100 कारतूस थे लेकिन कोई बम या ग्रेनेड नहीं था. पुलिस किसी मासूम पर अपने नंबर और स्टार के लिए पर्चा डालने के बारे में सोचती भी नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को यह पर्चा डाला है, अगर वे सच्चे हैं तो पूरी टीम अपने बच्चों के साथ मीडिया के सामने आकर गुरु के घर जाकर शपथ लें।

डल्ला ने कहा कि पुलिस मुझे और मेरे साथियों को बिना वजह आतंकवादी बना रही है, ये लोग मुझे बताएं कि क्या मैंने आज तक कोई विस्फोट किया है। उन्होंने कहा कि यह मेरे साथ तीसरी बार है। पहले फाजिल्का फिर गुरदासपुर की तरफ अब मोहाली का तीनों जगहों पर इन बमों से कोई लेना-देना नहीं था। गैंगस्टर ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि अगर ये लोग नहीं हट सकते हैं तो एक अधिकारी मुझे सीधे फोन करके कह दें कि हमने अवैध गतिविधियां बंद करना नहीं छोड़ना, तो मैं भी उसी अंदाज में जवाब दूंगा क्योंकि उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जेल से पर्चे डाल रहे हैं।