सीमाओं पर अपराधिक गतिविधियों पर मुस्तैदी से नजर रखी जा रही: संजय कुंडू 

सीमाओं पर अपराधिक गतिविधियों पर मुस्तैदी से नजर रखी जा रही: संजय कुंडू 

पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ऊना में हुई बैठक

हिमाचल व पंजाब पुलिस संयुक्त रुप से आपस में जानकारी सांझा करेगी

ऊना/सुशील पंडित :हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने पुलिस लाइन झलेडा में पंजाब के पुलिस के आला अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। बाद में संजय कुंडू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ऊना जिला की सीमाओं पर अपराधिक गतिविधियों पर मुस्तैदी से नजर रखी जाएगी। सीमाओं पर खुली शराब की दुकानों की मैपिंग की जाएगी। ताकि चुनाव के दौरान एक दूसरे राज्य में राजनीतिक आयोजनों के संबंध में तस्करी ना हो सके। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें संयुक्त रुप से सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखेगी और लोगों को अफवाहों से भी बचना चाहिए।

कुंडू ने बताया कि बैठक में यह तय हुआ है कि हिमाचल व पंजाब पुलिस संयुक्त रुप से सीमांत क्षेत्रों में शराब तस्करी, नकदी समेत अन्य राष्ट विरोधी गतिविधियों पर पुलिस कमेटी आपस में जानकारी सांझा करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की 157 किलोमीटर सीमा इंटर स्टेट के साथ जुड़ी हैं। जिसमें 66 किलोमीटर पंजाब के साथ जुड़ी हैं। यहां हिमाचल की सीमा चीन के साथ सटी हैं तो पंजाब की सीमाएं जे एंड के व पाकिस्तान के साथ सटी हुई हैं। इसलिए इन सीमाओं पर चुनावों के दौरान हरेक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कच्ची शराब की धरपकड़ के लिए काफी कार्य किया है।

जिसमें पुलिस ने कांगड़ा के अंदौरा, बिलासपुर व मजारी में काफी कच्ची शराब पकड़कर उसे नष्ट कर दिया। क्योंकि कच्ची शराब में किसी तरह की ड्रिगी नहीं होती, जिसके चलते आंखों की रोशनी और जान तक जाने का खतरा बना रहता हैं। ऐसे में कच्ची शराब बनाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर पंजाब की तरफ से आने वाली हैरोइन व हिमाचल की तरफ से अफीम व चूरापोस्त की खेप की धरपकड़ के लिए संयुक्त रुप से जानकारियां सांझा की जाएगी।