मुख्यमंत्री ने दून में एसडीएम और ब्लाक कार्यालय अक्तूबर से खोलने की करी घोषणा, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने दून में एसडीएम और ब्लाक कार्यालय अक्तूबर से खोलने की करी घोषणा, देखें वीडियो

दून से सीएम ने बीएमओ कार्यालय व झाड़माजरी मे पटवार सर्कल खोला

बददी/सचिन बैंसल :  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दून में एसडीएम और बीडीओ कार्यालय खोलने की आश्वासन दिया। वहीं उन्होंने बीएमओ कार्यालय खोलने तथा झाड़माजरी में पटवार सर्कल खोलने की भी घोषणा की। सीएम ने बस अड्डा बद्दी के लिए एस्टीमेट बनाने और जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ी वहां वहां के दर्जा बढ़ाने का भी आशवासन दिया। मुख्यमंत्री ने बद्दी में जनसभा के दौरान कहा कि सराकर की आर्थिक हालत ठीक नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी वह पहली अक्तूबर से दून में एसडीएम और ब्लाक आफिस खोलने की घोषणा करते है। यह छह माह बाद इसलिए की है कि तब तक सरकार को संभलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि बीएमओ कार्यालय पर इतना खर्चा नहीं आएगा इसलिए बद्दी में बीएमओ कार्यालय खोलने की मौके पर घोषणा कर दी है। झाड़माजरी में पटवार सर्कल खोलने की विधायक की मांग पर उन्होंने तुरंत मोहर लगा दी है। 

दून में जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ रही है उन स्कूलों का दर्जा बढ़ा दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बद्दी प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है और यहा ंपर बस अड्डा होना जरूरी है। इसके लिए उन्होंने संंबधित विभाग को एस्टीमेट तैयार करने को कहा गया है। इससे पहले दून के विधायक राम कुमार ने उन्हें दून क्षेत्र  मांगों के बारे में जानकारी दी। विधायक ने विस्तार से 45 मिनट तक मांगो पर विकास कार्यो पर चर्चा करते रहे। 

सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनका हेलीकाप्टर में उडऩे का समय हो गया है और राम कुमार चौधरी ने मात्र पांच मिनट का समय लिया था और 45 मिनट खा गए जिससे उनके लोनिवि और स्वास्थ्य मंत्री भी भाषण देने से वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से चौधरी राम कुमार ने मांगे रखी है उससे उन्हें अहसास हुआ कि वह पूरे पांच साल के लिए काम आज ही करना चाहते है। मांगों को देखते हुए ऐसा लगता है जैसे वह दोबारा नहीं आएंगे। लेकिन वह यहां की जनता को बताना चाहते है कि बद्दी उनका घर है और वह यहां पर हमेशा आते रहेंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, लोनिवि विक्रमादित्य सिंह, सीपीएस संजय अवस्थी, नालागढ के विधायक केएल ठाकुर, भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, विधायक विनोद सुल्तानपुरी, जिला अध्यक्ष शिव कुमार, ्बलाक अध्यक्ष कुलतार सिंह ठाकुर, चौधरी मदन लाल, ट्रक यूनियन के प्रधान भजन लाल समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।