यूथ गेम खेलो इंडिया में चमकी बददी की प्रेरणा ठाकुर

यूथ गेम खेलो इंडिया में चमकी बददी की प्रेरणा ठाकुर

राज्यस्थान की पहलवान को हरा जीता कांस्य पदक

प्रेरणा की जीत से बीबीएन में  खुशी का माहौल

बददी/ सचिन बैंसल : भोपाल मध्य प्रदेश में यूथ गेम चल रही यूथ गेम खेलो इंडिया में हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की बद्दी की प्रेरणा ठाकुर में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश में हिमाचल का नाम रोशन कर दिया है ।65 किलोग्राम वर्ग में प्रेरणा ठाकुर ने राजस्थान की पहलवान को 8-1 से हराकर यह शानदार जीत हासिल की और कांस्य पदक अपनी झोली में डाल दिया। पहले राउंड में प्रेरणा ने गुजरात की पहलवान को चित कर दिया और अगले दौर में प्रवेश किया अगले दौर में प्रेरणा ने महाराष्ट्र की पहलवान को 8-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहां लग रहा था कि हिमाचल प्रदेश कुश्ती में गोल्ड मेडल की ओर बढ़ रहा है लेकिन सेमीफाइनल में प्रेरणा का मुकाबला हरियाणा की पहलवान के साथ हुआ और जहां हिमाचल के हाथ  निराशा हाथ लगी और प्रेरणा को 10-4 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन कांस्य पदक के लिए प्रेरणा ने एक बार फिर पुरजोर कोशिश करी और राजस्थान के पहलवान को हराकर कांस्य पदक पक्का कर लिया।

प्रेरणा हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की तहसील बद्दी के वार्ड नंबर 1 की निवासी है। प्रेरणा का जन्म महिंदर ठाकुर  के घर हुआ जो खुद भी एक पहलवान है और वर्तमान में स्पोर्ट्स के अध्यापक है ।महिंदर सिंह खुद भी पहलवान थे लेकिन वे अपने समय मे उन ऊंचाइयों पर नहीं जा सके लेकिन अपनी बेटी को खूब मेहनत करवाने के बाद  आज उनकी मेहनत का फल उन्हें मिला है। उनकी बेटी ने पूरे भारतवर्ष में अपना नाम चमकाया है। प्रेरणा का मेडल आने से बीबीएन क्षेत्र में पूरे खुशी और जश्न का माहौल है और प्रेरणा के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। प्रेरणा के घरवालों का कहना है कि जैसे ही बेटी कल मेडल लेकर वापस आती है उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा।