किसानों के दिल्ली कूच को लेकर CM खट्टर का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर CM खट्टर का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

अंबालाः किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान किया है, उनकी सारी मांगें हरियाणा से नहीं बल्कि केंद्र सरकार से हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में कई अहम फैसले लिए हैं। हरियाणा में किसानों के हित में कई योजनाएं चल रही हैं। हरियाणा सरकार 14 फसलों की खरीद कर रही है, वहीं पंजाब की बात करें तो धान और गेहूं की फसल की भी खरीद केंद्र सरकार कर रही है। पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के राम मंदिर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान के मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इससे साफ है कि राजनीति की जा रही है।

हरियाणा सरकार का काम कानून व्यवस्था बनाए रखना है। पिछले किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर जो हुआ वह सबने देखा। मौजूदा किसान आंदोलन पर सियासत जारी है। उन्होंने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी चाहती तो किसानों को रोक सकती थी। किसान ट्रैक्टर के साथ कई अन्य सामान भी लेकर जा रहे हैं। बातचीत से मसले सुलझाये जा सकते हैं। लोकतांत्रिक तरीके से सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। पिछली बार भी यह आंदोलन एक साल तक चला था जिससे हरियाणा के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।