बददी के दशहरा मैदान के सामुदायिक भवन में ब्लास्ट, गिरा भवन

बददी के दशहरा मैदान के सामुदायिक भवन में ब्लास्ट, गिरा भवन
बददी/सचिन बैंसल: बद्दी के दशहरा मैदान में बने सामुदायिक भवन के एक कमरे में आतिशबाजी में आग लगने से जोर से धमाका हुआ जिससे सामुदायिक भवन की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन कामगार घायल हुए है। घायलों को बद्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा दिन के समय उस दौरान हुआ जब कामगार भोजन खा रहे थे। इस सामुदायिक भवन में दशहरे की तैयारियों को लेकर रंग रोगन का कार्य चल रहा था। अगर कमरे के अंदर लोग होते तो जान माल का नुकसान हो सकता था। सूचना मिलते ही बद्दी एसपी मोहित चावला, एसडीएम नालागढ महेंद्र पाल गुज्जर, एएसपी नरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी दया राम ठाकुर अपनी टीम के साथ घटना स्थल का दौरा किया और जांच कार्य में जुट गए है। फोरेसिंग टीम को भी मौके पर बुलाया गया  है।

इस हादसे में सामुदायिक भवन के बाहर खाना खा रहे कामगार साई के मोहिंद्र सिंह, झारमाजरी के धर्मवीर, सोमपाल के ऊपर भवन का मलबा उछल कर लगा जिससे उनके चोटे आई है। घायलों को बद्दी अस्पताल में भेजा, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार करेने के बाद घर भेज दिया गया।  उधर, एसपी मोहितचावला ने बताया कि आतिश बाजी में ब्लास्ट कैसे हुआ एक गभीर विषय है। लेकिन ब्लास्ट से किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।पुलिस इसकी जांच कर रही है।ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।