बड़ी राहतः डेली वेज वर्करों को भी मिलेगी साल में 12 अतिरिक्त छुट्टी

बड़ी राहतः डेली वेज वर्करों को भी मिलेगी साल में 12 अतिरिक्त छुट्टी

चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : ज्वाइंट कमिश्नर जीएस सोढ़ी की अध्यक्षता में आज नगर निगम के अधकारियो तथा कोऑर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों के बीच मीटिंग हुई। मीटिंग में पेंशन ब्रांच के हेड सुरिंदर कुमार, अकाउंट ब्रांच से ज्ञानेश्वर शुक्ला, सभी विभागों के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर , एम ओ एच  के सुपरिटेंडेंट तथा फायर विभाग के प्रतिनिधि के इलावा इंजीनियरिंग विभाग के सुप्रिटेंडेट सुधीर कुमार, संजय कुमार तथा कलेरीकल अमला भी शामिल थे । 

कोऑर्डिनेशन कमेटी की तरफ से प्रधान सतिंदर सिंह, महासचीव राकेश कुमार,  ,संग्रक्षक सुरेश कुमार, दी वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन के प्रधान राजिंदर कुमार महा सचिव जगमोहन सिंह, चंडीगढ़ सफाई कर्मचारी यूनियन से विक्रम कुमार महासचिव मुग्रेशन, चेयरमैन अनिल कुमार के इलावा सीवरेज एंप्लॉयीज यूनियं के  महासचिव  नरेश कुमार, एमसी रोड वर्कर्स यूनियन के प्रधान संतोष सिंह, महा सचिव रवि चंदर, एमसी इलेक्ट्रिकल यूनियन के महा सचिव दलजीत सिंह, कोऑर्डिनेशन कमेटी के कैशियर किशोरी लाल, एमओएच ड्राइवरों के प्रतिनिधि राज कुमार,, एमसी हॉर्टिकल्चर  एंप्लॉयज यूनियन के  प्रधान अनिल कुमार, आउट सोर्सिंग वर्करों के प्रतिनिधि रवी सिंह,, फायर ब्रिगेड यूनियन से संजीव कुमार,मनदीप सिंह, मैकेनिकल वर्कर यूनियन से राजन तथा चंडीगढ़ रिटायर्ड एंप्लॉयज मंच से गुरदेव सिंह आदि शामिल थे । यह मीटिंग 19 सितंबर को हुई मीटिंग मे लिए गए फैसलों को  रिव्यू करने के संबंध मे थी।

आज की मीटिंग में जो फैसले लिए गए है उनमे डेली वेज वर्करो को भीं साल में 12 अतरिक्त छुट्टी मिलेगी, आउट सोर्सेड वर्करों को डीसी रेट्स का एरियर दलवाने के लिए ठेकेदारों को पत्र लिखा जाएगा,सभी आउट सोर्सीड वर्करों को 2019,का पेंडिंग डीसी रेट्स का एरियर एक महीने में दे दिया जाएगा। जिन कैटेगरीज का  डीसी रेट्स नहीं बड़ा उनके ग्रेड पे डीसी ऑफिस को भेज दिए गए है जिनमे पम्प हाउस ऑपरेटर, हैवी ड्राइवर,इलेक्ट्रिशियन, सुपरवाइजरआद, माननीय ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम ने नरदेश दिए कि सभी, आउट सोर्स्ड वर्करों को 15 कैजुअल लीव  मिले  यह सभी अधकारी निश्चित  करेगे l

जीपी फंड की स्टेटमेंट मैन्युअली त्यार की जा रही है ता जो जो वर्करों को हराशमेंट न हो। रेगुलर मुलाजिमों को रवाइज्ड पे स्केल्स का बकाया  31मार्च तक दे  दिया जाएगा। डेली वेज वर्करों को  भी  प्रशाशन की मंजूरी के बाद बड़े हुए पे स्केल के आधार पर  1.1.2016 से एरियर मिलेगा, सीवर्ज वर्करों को बड़ा  हुआ तेल साबुन देने के संबंध मे जल्द  फैसला लिया जाएगा। आउट सोर्स्ड तथा डेली वेज वर्करों को हर महीने की 10 तारीक तक वेतन देना निस्चित किया जाएगा। सरप्लस फायर विभाग के आउट सोर्सेड वर्करों को एडजस्ट किया जाएगा। जो ठेकेदार आउट सोर्स्ड वर्करों से पैसे ले रहे है दोशी पांए जाने पर उनके ठेके रद्द किए जाएंगे, रहते डेली वेज वर्करों को  जल्द्र,  रैगुलर किया जाएगा, टेक्नीशियन की हायर ग्रेड में  प्लेसमेंट ऐक महीने मे कर दी  जाएगी ता जो उनकी प्रमोशन का रास्ता साफ हो सके।

एमओएच के ड्राइवरों को अब गाड़ी रिपेयर का खर्च जेब से नही देना पड़ेगा तथा गाडियों की एवरेज बड़ाने पर भी विचार किया जाएगा। एम ओ एच के डेलीवेजर स्वीपरो तथा ,31.12.96 के बाद भरती हुए डेली वेज वर्करों को रहते भते दिलवाने के लिए 13.3.15 की पालिसी में बदलाव के लिए मजुदा पॉलिसी को प्रशाशन के पास भेज दिया है। गावों से  नगर निगम में आए स्वीपरो को बेसिक प्लस डी ए लागू करने के संबंध मे  नोटिफिकेशन मे अमेंडमेंट के लिए  भी केस प्रशाशन को भेज दिए हैं तथा  उनको मकान देने पर भी विचार किया जा रहा है। नगर निगम के सभी विंगो मे प्रोमोशन की खाली पड़ी   पोस्टों  को 31 मार्च तक भरा जाएगा,  पेंशन केस का जल्द निपटारा किया जाएगा। मीटिंग के अन्त में  कोआरडीनेशन कमेटी के साथ सबंधित सभी यूनियनों की लीडरशिप द्वारा माननीय ज्वाइंट कमिश्नर और बाकी सभी अधिकारीयों का धन्यवाद किया गया।