जालंधर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने करप्शन को लेकर विपक्ष का किया घेराव, देखें वीडियो

जालंधर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने करप्शन को लेकर विपक्ष का किया घेराव, देखें वीडियो

जालंधर, वरुण/हर्षः आप सरकार की कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा आज जालंधर दौरे पर हैं और वही आज उन्हें जालंधर पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । वही आम आदमी पार्टी के एमएलए और पीऐ के रिश्वत लेने वाले मामले अमन अरोड़ा ने कहा कि भगवंत मान की सरकार में किसी को बख्शा नहीं जाता चाहे वो अपना हो या पराया हो। खासकर सुखबीर बादल पर निशाना साधते हुए बोले 10 साल उनकी सरकार रही है तो उस वक्त उनके मंत्री और एमएलए पूरी तरह से करप्शन में लिप्त थे। उन्हें कोई हक नहीं है कि वह हमारी सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही पर कुछ बोले। इस बयानबाजी के बाद उन्होंने यू-टर्न लेते हुए कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं बोलना चाहते विजिलेंस विभाग इस मामले की जांच कर रही है।

अमृतपाल और उसके साथियों पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था उस पर अमन अरोड़ा ने कहा कि इस पर मंत्री एमएलए कोई बयान बाजी करता है तो उसके बोलने से कुछ नहीं होता पुलिस अपना काम कर रही है और जो भी मारपीट अपराधिक घटनाएं करेगा उस पर मामला दर्ज किया जाएगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में उनके डिपार्टमेंट के एक अफसर ने स्कैम का खुलासा किया था। उस समय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह थे और उन्होंने धर्मसोत को बचाने के लिए उस मामले को दबाया और उन्हें क्लीनचिट दे दी गई थी।

अमन अरोड़ा ने कहा विजिलेंस विभाग अपनी कार्यवाही कर रहा है अगर वह गलत होंगे तो उन पर कार्रवाई करते हुए उनको सजा दिलवाई जाएगी। पंजाब में साढे 5 रुपये प्रति स्केयर फ़ीट रेत लोगो को मिलनी शुरू हो गई है और 16 खड़ो से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लोगों से किए हुए वादे पूरे किए जा रहे हैं और किसी को शायद यह मालूम होगा कि पंजाब में साढे 5 रुपये प्रति स्केयर फ़ीट रेत मिलनी शुरू हो जाएगी। 50 और ऐसी साइट से जहां से रेत निकली जाएगी और साढ़े 5 रुपए के हिसाब से लोगो को दी जाएगी। इससे रेत माफिया का रीड की हड्डी टूट जाएगी। पिछले लंबे अरसे से बंद पड़े फ्लाई ओवरों के बारे में बोलते हुए अरोड़ा ने कहाकि आज की मीटिंग के बाद जल्द ही उन फ्लाई ओवरों का काम शुरू कर दिया जाएगा जिससे जल्द लोगों को राहत मिलेगी।