पंजाब से बड़ी खबरः अमृतपाल सिंह ने सरकारी सुरक्षा लेने से किया इंकार, देखें वीडियो

पंजाब से बड़ी खबरः अमृतपाल सिंह ने सरकारी सुरक्षा लेने से किया इंकार, देखें वीडियो

कहा- बंदूकों के लाइसेंस रद्द होने पर बनाएंगे नई रणनीति 

अमृतसरः वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। अमृतपाल सिंह ने सरकारी सुरक्षा लेने से मना कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा उनके समर्थकों के बंदूकों के लाइसेंस रद्द करने पर वह जल्द ही नई रणनीति बनाएंगे। 

बता दें कि जत्थेदार अमृतपाल सिंह पर हमला होने के इनपुट पंजाब व केंद्रीय एजेंसियों को मिल चुके है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि राज्य विरोधी ताकतें पंजाब का माहौल खराब करना चाहती हैं। इनपुट के बाद पंजाब व केंद्र सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। दरअसल, सिख समुदाय का एक बड़ा हिस्सा अमृतपाल सिंह से प्रभावित हो चुका है।

बीते दिनों अमृतसर के अजनाला में हुए हमले के बाद से पंजाब का माहौल पहले से गर्माया हुआ है। ऐसी स्थिति में अगर अमृतपाल सिंह को नुकसान पहुंचाने की कोई भी कोशिश करता है तो उससे पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी। हाल ही में खुफिया एजेंसियों को ऐसे इनपुट मिले कि कुछ एंटी सोशल एलीमेंट अमृतपाल पर हमला कर सकते हैं। उस पर हमला कर कानून व्यवस्था को चुनौती देने की साजिश है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस इनपुट को पंजाब पुलिस के साथ सांझा किया था।