जिला सोलन इकाई द्वारा सिलाई बुनाई केंद्र का शुभारंभ

जिला सोलन इकाई द्वारा सिलाई बुनाई केंद्र का शुभारंभ

सेवा भारती ने महिला सशक्तिकरण एवं स्वाबलंबन की दिशा में उठाया कदम

बददी/सचिन बैंसल: सेवा भारती जिला इकाई सोलन द्वारा सिलाई एवं बुनाई केंद्र का शुभारंभ ओछघाट पंचायत मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे अविनाश ने शिरकत की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह इस प्रकार के केंद्र महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलांबन के लिए अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने सेवा भारती को इस कार्य के लिए शुभकामनाए दी। इस अवसर पर सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री राकेश कुमार प्रभाकर भी उपस्थित रहे। उन्होंने सेवा भारती के द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया।

उन्होने कहा कि सेवा भारती, संस्कार , स्ववलांबन, समरसता और स्वास्थ्य इन बिन्दुओ पर कार्य करती है ताकि एक स्वस्थ संस्कारवान और समरस समाज का निर्माण हो सके। इस अवसर पर सेवा भारती जिला सोलन के अध्यक्ष परमिंदर भी ऊपस्थित रहे। उन्होंने सेवा भारती के द्वारा जिले मे किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की प्रधान पूनम शर्मा ने आए हुए सभी गणमान्य लोगो का धन्यवाद किया । इस कार्यक्रम में  उप प्रधान नरेश कुमार व सेवा भारती के सभी पदाधिकारी व सदस्य ऊपस्थित रहे ।