सावधानः अब ऊना पुलिस की तीसरी आंख से बच नहीं पाएंगे शातिर  

सावधानः अब ऊना पुलिस की तीसरी आंख से बच नहीं पाएंगे शातिर  

सात जगहों पर लग रहे हैं सीसीटीवी कैमरे

ऊना/सुशील पंडित : ऊना में बढ़ते क्राईम को रोकने कोे लिए अब पुलिस इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) को विकसित करने जा रही है। इसके तहत जिले के सात प्रमुख स्थानों पर उच्चतम तकनीक के सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। सीमावर्ती जिला होने के चलते कई शातिर अपराधी पंजाब और बाहरी राज्यों से ऊना होते हुए हिमाचल में दाखिल होते थे। कुछ अपराधी यहां छिपने के लिए आते हैं तो और कुछ वारदातों को अंजाम देकर बिना किसी की नजर में लौट जाते थे।

परंतु अब ऐसे शातिर पुलिस की तीसरी से बच नहीं पाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि आईटीएमएस के पहले चरण में अम्ब ,पंडोगा, मेहतपुर, ऊना शहर, पुलिस लाइन, संतोषगढ़ व अन्य जगहों पर उच्चतम तकनीक के सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। इनका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में वारदात को अंजाम देने वालों की शिनाख्त और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों को पकड़ना है।

उदाहरण के लिए शातिर अपराधी चोरी, डकैती, चेन स्नैचिंग और मारपीट के लिए बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का प्रयोग करते हैं। इन कैमरों की नजर से अब सड़क से गुजरने वाला कोई भी वाहन छिप नहीं पाएगा। पिछले दिनों पंडोगा में एक एटीम लूटा गया था। उसमें में सीसीटीवी कैमरों की मदद से ही अपराधी पकड़े गए थे। ऐसे में ये कैमरे कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे। हम बिना हैलमेट और यातायात के नियम तोड़ने वालों को सुधारने में भी इनका उपयोग करेंगे। कुछ कैमरों को लगाया जा चुका है और शेष लगाए जा रहे हैं।