कांग्रेस का बड़ा एक्शनः कैप्टन की पत्नी परनीत कौर को पार्टी से किया निलंबित 

कांग्रेस का बड़ा एक्शनः कैप्टन की पत्नी परनीत कौर को पार्टी से किया निलंबित 

पटियालाः कांग्रेस ने पटियाला की सांसद परनीत कौर को निलंबित किया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस की अनुशासन समिति ने कौर को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों में जवाब देने को कहा कि उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाए।

कांग्रेस ने यह कार्रवाई पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के आदेशों पर की है। वहीं दूसरी तरफ वीरवार शाम ही कैप्टन ने हरियाणा सीएम से मुलाकात के बाद अपनी पत्नी व कांग्रेस को लेकर बयान भी जारी किया था। जारी किए गए प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को पीसीसी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने इस बात की शिकायत की है कि परनीत कौर भाजपा की मदद करने के लिए पार्टी के विरोध में कई गतिविधियां कर रही थीं। पार्टी को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थी।

एआईसीसी की ओर से तुरंत इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही गई थी। डीएसी ने इसपर विचार किया और परनीत कौर को पार्टी से तत्काल रूप से निलंबित कर दिया। साथ ही प्रेस रिलीज में बताया गया है कि परनीत कौर को तीन दिन का समय दिया गया है जिसमें उन्हें बताना है कि आखिर क्यों उन्हें पार्टी से निष्कासित नहीं किया जाना चाहिए।

परनीत कौर के कई करीबी भाजपा में शामिल थे जिसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी की मांग थी कि परनीत कौर को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि परनीत कौर कांग्रेस का हिस्सा नहीं हैं। कुछ तकनीकि कारणों और लोकसभा सदस्या रद्द होने के डर से वह पार्टी नहीं छोड़ रही हैं लेकिन लोगों का यह मानना गलत होगा कि परनीत कौर पार्टी की सदस्य हैं। साथ ही रंधावा ने कहा था कि परनीत कौर में अगर थोड़ा सा अत्मसम्मान बचा है तो वो खुद ही पार्टी छोड़ दें।