भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने की भगौड़ा अमन स्कोडा और पुलिस की ऑडियो वायरल

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने की भगौड़ा अमन स्कोडा और पुलिस की ऑडियो वायरल

प्रशासन को दी चेतावनी, नहीं तो फूकेंगे पुतले

चंडीगढ़ः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कामरेड बंत सिंह बराड़ और जिला फाजिल्का सचिव कामरेड हंस राज गोल्डन ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से बताया कि जिला फाजिल्का में अमन स्कोडा नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस और अदालत से भगोड़ा होने के बावजूद पुलिस से मिलीभगत कर करोड़ों की धोखाधड़ी के साथ गैंगवार करवा रहा है। उसके खिलाफ पंजाब में लगभग 35/40 मामले दर्ज हैं। अमन के पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी सामेध सैनी से करीबी संबंध रहे हैं और अब वह डीजीपी सर्व सत्य चौहान और वर्तमान पंजाब डीजीपी गौरव यादव और कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से सबन्ध बताकर अपना गैंग चला रहे हैं।

जब कोई पीड़ित आरोपी स्कोडा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता है, तो स्कोडा पुलिस के साथ सांठगांठ कर उसे एक तुच्छ मामले में फंसाता है और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता है। सीपीआई व किसान संगठन के द्वारा अब, स्कोडा गैंगस्टर से पीड़ितों के परिवारों को न्याय दिलाने का निर्णय लिया गया है। जिसकी पहल जिला सचिव द्वारा फाजिल्का जिले के कॉमरेड हंस राज गोल्डन पीड़ित परिवारों के साथ कई बार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिल कर व प्रेस कांफ्रेंस कर पीड़ितों को न्याय दिलाने की शुरुआत की, लेकिन अमन स्कोडा ने उल्टा हंसराज गोल्डन पर ही जानलेवा हमला करवा दिया। जिसके संबंध में थाना सदर फाजिल्का में एफआईआर  358/2020 दर्ज है और आरोपी अमन स्कोडा की गिरफ्तारी के संबंध में माननीय पंजाब उच्च न्यायालय में सीआरएम-एम-1040-2023 भी  दर्ज  है।

लेकिन पुलिस ने अभी तक अमन स्कोडा  को गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी अमन स्कोडा पंजाब पुलिस के डीजीपी स्तर के दो अधिकारी के नाम लेकर सरे आम घूम रहा है और वर्तमान में अमन स्कोडा के फोन नंबर 85200-00001, 51900-00001 व्हाट्सएप नंबर सक्रिय है। लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए हमारे पार्टी नेताओं और किसान संगठन ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से मुलाकात की और अमन स्कोडा की गिरफ्तारी की मांग की। लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी के नेता डीजीपी से मिलने पहुंचे, लेकिन डीजीपी गौरव यादव ने मिलने से साफ इनकार कर दिया। जिससे हमें शक है कि पंजाब के मौजूदा डीजीपी भी अमन स्कोडा के प्रभाव में है। पुलिस जानबूझकर स्कोडा को गिरफ्तार नहीं कर रही है। अमन स्कोडा अभी भी नौकरी दिलाने के लिए डीजीपी, पंजाब का नाम लेकर लोगों से ठगी कर रहा है।

जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रस्तुत की जा रही है।  कानून के रखवाले ही और कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पंजाब पुलिस लोगों को इंसाफ देने की बजाय आरोपी अमन स्कोडा जैसे ठगों को बचाकर अपना घर भर रही है।पीड़ित अमन स्कोडा के खिलाफ जो भी कोई कार्रवाई करता है, उसके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर अमन स्कोडा को बचाने में लगी हुआ है। लेकिन हमें अभी भी उम्मीद है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जल्द ही आरोपी अमन स्कोडा के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और आरोपी भगोड़े अमन स्कोडा के साथ मिलीभगत करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे। हमारी पार्टी की मांग है कि ठग अमन स्कोडा को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो डीजीपी पंजाब और मुख्यमंत्री भगवंत मान के पुतले पूरे राज्य में फूंके जाएंगे और फाजिल्का जिले से धरना शुरू कर मोर्चा खोला जाएगा।