भारत भूषण बने हरे कृष्णा गौशाला कमेटी के प्रधान

भारत भूषण बने हरे कृष्णा गौशाला कमेटी के प्रधान

पूर्व प्रधान के निधन होने से पद दो माह से चल रहा था खाली

भारत भूषण के नाम पर कमेटी ने बनाई सहमति

बद्दी\सचिन बैंसल: मलकु माजरा स्थित हरे कृष्णा गौशाला कमेटी की मासिक बैठक में बद्दी के भारत भूषण ऊर्फ पंकज ठाकुर को सर्वसम्मित से प्रधान चुना गया। कमेटी के अन्य सदस्यों को नहीं बदला गया। कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बाबू बंत राम की दो माह पहले  लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था जिसके चलते यह पद खाली पड़ा था। 

गो सेवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक शर्मा की अध्यक्षता में चुनाव कराए गए। बैठक में मास्टर राम गोपाल ने भारत भूषण का नाम प्रधान पद के लिए रखा जिसका  बैठक में सभी सदस्यों ने समर्थन किया और भारत भूषण को  सर्वसम्मित से प्रधान चुना गया। बैठक में अगले माह खरीदी जाने वाले तुड़ी को लेकर भी चर्चा हुई। अगली बैठक  अप्रैल माह के दूसरे रविवार को रखी गई है जिसमें तुड़ी खरीद को लेकर  योजना तैयार की जाएगी। अप्रैल माह में गेहूं की फसल के दौरान ही तुडी खरीदी जाएगी। फसल के दौरान तुड़ी सस्ती पड़ जाती है। बैठक में साल भर की तुड़ी का योजना बना कर उसे खरीदा जाएगा। 

बैठक में आय व्यव पर भी चर्चा हुई। साथ ही कमेटी की सदस्यता बढ़ाने पर भी विचार किया गया। बैठक में अशोक शर्मा के अलावा लज्जा राम, अमरजीत सिंह, संजय शर्मा, राजेंद्र चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, राम गोपाल, पवन कुमार, कृष्ण कौशल, चौधरी श्याम लाल, राजेश गुप्ता, सुनील, आंचल शर्मा व भूपेंद्र समेत कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।