बददी में चल रही भागवत कथा हुई संम्पन

बददी में चल रही भागवत कथा हुई संम्पन

भजन कीर्तन से मिलता है मोक्ष - जगमोहन

 बददी/ सचिन बैंसल:  बद्दी की महिला शक्ति की ओर से कराई गई भागवत कथा रविवार को पूर्ण आहुति के बाद संपन्न हो गई है। बद्दी से सभी लोगों ने हवन में भाग लेकर पूर्ण आहुति दी। उसके बाद नगरवासियों ने ब्राह्मणों को शईया दान किया। दोपहर बाद जगमोहन शास्त्री ने सुदामा चरित्र, राजा नीरग और राजा परिक्षित की मोक्षी की कथा सुनाई।

उन्होंने कहा कि जीवन का रहस्य समझ  आ जाए तो हम सभी परीक्षित बन सकते है। राजा परीक्षित के साधु संतो की सेवा करने के निर्णय ने उसे इस भवन सागर से पार कर दिया था। उन्होंने सात दिनों के भीतर जो भागवत से ज्ञान प्राप्त किया उससे उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो गई।  उन्होंने श्याम सोलोना लगता है, बिन पिये नशा हो जाता है जब राधे राधे गाता है, ये वादियां ये फिजाएं बुला रही है मुझे, पर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर नाचने को मजबूर किया। कथा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्मो के लोगों ने प्रसाद ग्रह कर भगवान श्रीकृष्ण का आर्शिवाद लिया।  इस मौके पर समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।