एनडीआरएफ की टीम ने बददी मे स्कूली बच्चों और अध्यापकों को बताए आपदा से बचने के उपाए

एनडीआरएफ की टीम ने बददी मे स्कूली बच्चों और अध्यापकों को बताए आपदा से बचने के उपाए

टीम ने मौके पर डेमो देकर किया जागरूक

बददी/ सचिन बैंसल : एनडीआरएफ की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बद्दी में आपदा के दौरान होने की घटनाएं से बचने के उपाए बताए। एनडीआरएफ के जवानों ने किसी बिल्डिंग से फंसे हुए लोगों को रस्से से सुरक्षित बाहर निकालने के भी  तरीके बताए गए। इसके अलावा बाढ़  आने के दौरान, चोट लगने पर तथा आग से बचने को लेकर  स्कूली बच्चों और अध्यापकों को प्रयोगात्मक जानकारी दी गई। 

एनडीआरएफ के टीम कंमाडंर जगपाल सिंह ने मौके पर बच्चों को प्राथमिक उपचार करने का भी डेमो दिया। हृदय गति रूकने से कई बार अगर हम रोगी को समय पर उपचार दे देते है तो उसकी जान बच सकती है। उन्होंने बताया कि तीसरी मंजिल में अगर आग लग जाती है तो उन्हें कैसे सुरक्षित निकाला जाए इसके लिए टीम ने  रस्से के सहारे  बच्चों को और टीम को सदस्यों को रस्से के सहारे उतारने की विधि  बताई। उन्होंने बाढ़ से होने वाले जानमाल के नुकसान से बचाव के उपाए भी बताए। उनके साथ सब इंस्पेक्टर मुकेश और 26 सदस्यों की टीम शामिल थी। स्कूल की प्रधानाचार्य अंजु शर्मा ने बच्चों से कहा कि उन्होंने जो इस दौरान सीखा उसे अपने जीवन में अपनाए तथा आपदा के दौरान इसे फंसे हुए लोगो ंको बचाने  में प्रयोग में लाएं। इस मौके पर रजत ठाकुर, जसवंत राय, शैलजा पठानिया, सरोज बाला, हीरा, रीमा ठाकुर, राजेश कुमार,  राम लोक, कर्मचंद,  समेत स्कूल के सभी बच्चों और अध्यापकों ने इसका लाभ उठाया।