बांके बिहारी लाल तू इतना न कर श्रृगार नजर तोहे लग जाएगी  पर झूमे दर्शक

बांके बिहारी लाल तू इतना न कर श्रृगार नजर तोहे लग जाएगी  पर झूमे दर्शक

बद्दी के वार्ड दो में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

बद्दी/ सचिन बैंसल: बद्दी के वार्ड नंबर दो के लोगों ने सुंदरकांड का पाठ किया। इस मौके पर भजन कीर्तन व भंडारे का भी आयोजन किया जिससे वार्ड एक व दो लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर बजंरग बली का आर्शिवाद लिया। बद्दी के वार्ड दो के रहने वाले गुरचरण सिंह, सुखबीर सिंह, जसबीर सिंह, कृष्ण कौशल, तरक्की लाल कौशल, नीलम कौशल, विजय कुमार बैंसल, सचिन बैंसल, शकुंतला बैंसल, चंद्रमोहन, कौशल्या देवी, गुरप्रीत, शिल्पा, रामचंद, भावना, विकास जमवाल ने सुंदरकांड का पाठ किया।

उसके बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया। भजन गायक गुरचरण सिंह, सुखबीर व नीलम कौशल ने मेरे बांके बिहारी लाल तु इतना न कर श्रृगांर नजर तोहे लग जाएगी पर दर्शक झूमने उठे। इसके अलावा सचिन बैंसल ने यशोदा के लाल तूने चोरी किथे किथे की, गुरचरण ने जादुगर श्याम मेरा दिल लूट गया, विजय बैंसल ने चंगे काम करले बंदे इथे चार दिनों ते रहना, कृष्ण कौशल ने लहर लहर लहराए झंडा बजरंग बली का समेत दर्जनों भजन पेश कर वाहवाही लूटी। देर सांय भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड एक व दो के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।