बददी-शीतलपुर-नवांनगर- मार्ग उद्योगों के लिए साबित होगा संजीवनी: चिरंजीव

बददी-शीतलपुर-नवांनगर- मार्ग उद्योगों के लिए साबित होगा संजीवनी: चिरंजीव
फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री की बैठक में उठे कई मुददे

टुटे हुए पुलों को दुरुस्त करने के साथ वैकल्पिक मार्गों की तरफ ध्यान दे सरकार
बददी/सचिन बैंसल: फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री हिमाचल इकाई की बैठक अंतरा होटल बददी में राज्याध्यक्ष चिरंजीव सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बीबीएन के उद्योगों को आ रही दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रमुख तौर पर बीबीएन के टूटे हुए पुलों पर बंद पडे रास्तों पर चर्चा हुई। बैठक में यह मुददा प्रमुखता से गूंजा की केंद्र सरकार व एन.एच.ए.आई ने अब तक पुलों को लेकर कोई भी काम गंभीरता से नहीं किया। न ही हिमाचल से जुडे केंद्रीय मंत्री व सांसद ऐसे मुददों को उठा रहे हैं न ही नेशनल हाईवे आथोरिटी आफ इंडिया की खिंचाई की जा रही है ऐसी ढिलाई पर।
एनएचएआई आथोरिटी आफ इंडिया के चेयरमैन भी शिमला से आकर वापिस चले गए जबकि उनको हिमाचल की आर्थिक राजधानी बीबीएन में बाढ से उत्पन्न हुए हालातों का जायजा लेना चाहिए था कि यहां पर अर्थ व्यवस्था को कितना गहरा झटका लगा है। रोजाना 100 करोड रुपये जीएसटी बीबीएन से जाता है लेकिन उसी हिसाब से यहां पर आपदा प्रबंधन नहीं हो रहा है। प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव सिंह ठाकुर, सचिव अनिल मलिक, हरिओम सिंह त्रिदेव, रमेश दूबे, हरीश शर्मा, सत्तपाल जस्सल व कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि अगर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार से सीमांत इंडस्ट्रियल एरियों जिसमें बीबीएन के अलावा पावंटा साहिब, काला अंब व दभोटा आदि नहीं संभल रहा तो अस्थाई पुल लगाने के लिए सेना की मदद लेनी चाहिए। आज भी बाल्द नदी पुल पर वैकल्पिक अस्थाई पुल नहीं बना है।
इसी प्रकार फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के सदस्यों ने बददी-शीतलपुर-नवांनगर तक नया रोड बनाने का कार्य शुरु करने पर सीपीएस रामकुमार चौधरी व कालका के विधायक प्रदीप चौधरी के प्रयासों की सराहना की। उन्होने कहा कि अगर इस एक सप्ताह में यह नवांनगर-शीतलपुर रोड कच्चा भी बन जाता है तो बरोटीवाला रोड पर रोजाना लगने वाले भारी जाम से निजात मिलेगी। बैठक में संगठन की सदस्यता बढ़ाने की मुहिम भी शीघ्र शुरु की जाएगी। उन्होने एक बार फिर आरोप जडा कि केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ही एनएच पुल टुटा और यहां की अर्थव्यवस्था को भारी धक्का लगा है जिसकी भरपाई होने में समय लग जाएगा।