जालंधरः SHO नवदीप के मामले में आया नया मोड़, परिवार का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

जालंधरः SHO नवदीप के मामले में आया नया मोड़, परिवार का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: ब्यास नदी में छलांग लगाने वाले दो भाइयों में से एक जशनदीप का शव बीते दिन बरामद कर लिया गया था। जिसके बाद एसएचओ की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। जशनदीप के शव बरामद होने के बाद पुलिस ने पूर्व एसएचओ नवदीप सिंह, महिला पुलिस अधिकारी जगजीत कौर और पुलिस स्टेशन मुंशी बलविंदर के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। लेकिन अब इस मामले को लेकर नया मोड़ आ गया है । परिवार ने पूर्व एसएचओ के खिलाफ धारा 295 ए दर्ज करने की मांग रखी है। परिवार की मांग है कि पूर्व एसएचओ नवदीप सिंह के ऊपर पगड़ी की बेअदबी करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 295 में भी केस दर्ज किया जाए। इससे पहले मामले की जानकारी देते हुए मृतक जशनदीप के पिता जतिंदरपाल ढिल्लों ने कहा था कि जब तक एसएचओ नवदीप समेत अन्य कर्मचारियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती और जब तक उनके दूसरे बेटे मानवजीत की कोई खबर या उसका शव बरामद नहीं होता, तब तक वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

मृतक के परिवार द्वारा शव की पहचान करने तथा पुलिस को दिए बयान के आधार पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए पूर्व एसएचओ सहित 3 पर FIR दर्ज कर ली है। इस बात की पुष्टि तलवंडी चौधरियां थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने भी की है। पुलिस ने पूर्व एसएचओ नवदीप सिंह, महिला कॉन्स्टेबल जगजीत कौर और मुंशी बलविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि एसएचओ सहित 3 लोगो के खिलाफ यह एफआईआर मानवजीत सिंह ढिल्लों के दोस्त मानवजीत सिंह उप्पल के बयानों पर दर्ज की गई है, क्योंकि जब ये दोनों भाई ब्यास नदी में कूदे तो मानवजीत सिंह उप्पल वहीं मौजूद थे।