कोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल की ED ने मांगी इतने दिनों की रिमांड, देखेें वीडियो

कोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल की ED ने मांगी इतने दिनों की रिमांड, देखेें वीडियो

नई दिल्लीः आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वीरवार रात ईडी की टीम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। मामले में ईडी आज शुक्रवार को दिल्ली सीएम राउज एवेन्यू कोर्ट में पहुंचे है। ईडी की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू, जोहेब हुसैन और नवीन मट्ठा को पेश हुए हैं। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी भी कोर्ट पहुंचे। जहां ईडी की टीम द्वारा सीएम केजरीवाल से पूछताछ के लिए 10 दिनों के रिमांड की मांग की है। बताया जा रहा है कि कोर्ट रूम के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया को‌ अंदर जाने से रोक दिया। इस पर मीडिया कर्मियों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हो ग‌ई।