आतंकी हमले का खतरा बढ़ने से 3 यूनिवर्सिटीज बंद

आतंकी हमले का खतरा बढ़ने से 3 यूनिवर्सिटीज बंद

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की 3 यूनिवर्सिटीज को बंद कर दिया गया है। 'जियो न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक- सोमवार को स्टूडेंट्स जब यूनिवर्सिटीज पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी मिली। इसके पहले उन्हें किसी तरह की सूचना नहीं दी गई थी। रिपोर्ट में आला अफसरों के हवाले से कहा गया है कि इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इन यूनिवर्सिटीज पर बड़े आतंकी हमलों का सॉलिड इनपुट दिया था। इसलिए यह फैसला जल्दबाजी में लिया गया। ये भी नहीं बताया गया है कि अब ये कॉलेज और यूनिवर्सिटीज कब खुलेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस्लामाबाद पुलिस और रेंजर्स की एक कम्बाइंड टीम तीनों यूनिवर्सिटीज की जांच कर रही हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यहां कोई विस्फोटक तो नहीं लगाया गया।  एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक यूनिवर्सिटी से दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। रविवार को भी इन तीनों यूनिवर्सिटीज में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसके बाद सोमवार को भी यहां पुलिस और रेंजर्स की टीम पहुंची। कुछ खबरों में कहा गया है कि सरकार ने रविवार देर रात यूनिवर्सिटीज एडमिनिस्ट्रेशन को बताया कि अगले आदेश तक 3 यूनिवर्सिटी बंद रहेंगी।