उना में 3 दिनों तक चलने वाली राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

उना में 3 दिनों तक चलने वाली राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

 39 कॉलेजों के डेढ़ सौ खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

ऊना/सुशील पंडित:  ऊना के डिग्री कॉलेज में 3 दिनों तक चलने वाली राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ एजुकेशन डायरेक्टर अमरजीत शर्मा ने किया। इस बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रदेशभर के 39 कॉलेज के डेढ़ सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं आज इस प्रतियोगिता का पहला दिन था। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एजुकेशन डायरेक्टर  अमरजीत शर्मा ने शिरकत की और इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कर खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाया ।
कोरोना महामारी के 2 साल बाद ऊना के सरकारी कॉलेज में राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज हुआ है एजुकेशन डायरेक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद पहली बार इतने बड़े आयोजन करने का मौका मिला है। प्रदेश भर के  39 कॉलेजों के डेढ़ सौ खिलाड़ी इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता का मुख्य मकसद खिलाड़ियों के प्रति अपनी सहभागिता बनाए रखना है  ताकि वह खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ चढ़कर भाग ले सकें और  देश का नाम रोशन कर सकें।