पंजाब: पुलिस व गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ जारी

पंजाब: पुलिस व गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ जारी

पटियाला: पंजाब पुलिस व गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ होने की सूचना मिली है। इस दौरान पुलिस व गैंगस्टर के बीच क्रॉस फायरिंग हुई, जिसमें गैंगस्टर मलकीत सिंह चिट्‌टा के गोली लगने की सूचना है। इसके तुरन्त बाद घायल गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार पटियाला के CIA स्टाफ द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गैंगस्टर मलकीत सिंह कत्ल और इरादा कत्ल के मामलों में वांटेड था। बताया जा रहा है कि पीछा करने के दौरान गैंगस्टर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर मलिकित उर्फ चिट्टा घायल हो गया। गैंगस्टर के पास से 32 बोर की पिस्टल और 6 कारतूस बरामद हुए हैं। पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान की गैंगस्टरों को चेतावनी के बाद पंजाब पुलिस लगातार एक्शन में नजर आ रही है। पिछले 10 दिनों में 7वें कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर किया है।