पंजाबः पैसा डबल करने का झांसा दे करोड़ों की ठगी मारने वाला चेयरमैन गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः पैसा डबल करने का झांसा दे करोड़ों की ठगी मारने वाला चेयरमैन गिरफ्तार, देखें वीडियो

नंगल/ संदीप शर्माः लोगों को 6 वर्षा 3 महीनों में ही पैसे डब्बल करने का झांसा देकर अपनी ठगी का शिकार बनाने वाले एक शातिर व्यक्ति को नंगल पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां माननीय जज ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए। पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि और कितने और कहां कहां लोगों को उक्त व्यक्ति ने अपनी ठगी का शिकार बनाया है। इस बात की पुष्टि खुद जांच अधिकारी एएसआई बलराम शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए की।

मामले की जानकारी देते शिकायत कर्ता जैमल सिंह, अशोक कुमार, स्नेहलत्ता, कृष्ण चंद, सुरेश कुमार, अयवनी कुमार, विनित कुमार, हन्नी व सुरेश कुमार ने कहा कि सरवोत्म हाईटेक इंफराटेक्स डिवलपमेंट लि. नामक कंपन्नी ने नंगल की महांबीर मार्केट में 2014 में अपना दफतर खोला था। जिसमें कंपन्नी द्वारा 6 वर्ष तीन महीनों में ही पैसे दो गुण करने का वादा किया था और कुछ लोगों के कहने पर उनके साथ कुछ और लोगों ने कमीशन ऐजंट के तौर पर काम करना शुरू कर दिया और लोगों का दो करोड़ 77 लाख 78 हजार 412 रूपए इस कंपन्नी में जमा करवाया लेकिन जब समय पूरा हुआ तो पैसे देने में आनाकानी शुरू कर दी और अपने दफ्तर बंद करने शुरू कर दिए और खुद का ठगा महसूस होने पर 2 मई 2022 में जिला रूपनगर पुलिस के पास शिकायत की गई जिसके उपरांत पुलिस ने कंपन्नी के चेयरमैन मलूक सिंह को गिरफ्तार किया गया।

उधर, जांच अधिकारी एएसआई बलराम शर्मा ने मलूक सिंह को हरियाणा से गिरफ्तार करने की पुष्टि करते हुए कहा धारा 420,406 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और अदालत में पेश कर गिरफ्तार मलूक सिंह का दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया यहा उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।