अयोध्या के लिए ऊना से स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी को जाएगी

अयोध्या के लिए ऊना से स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी को जाएगी
ऊना/सुशील पंडित : ऊना से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी को जाने वाली है। अयोध्या में प्रभु श्री राम चंद्र जी के भव्य मंदिर की प्रतीक्षा अब समाप्त होने जा रही है। सदियों से सनातन धर्म के करोड़ों भक्तों के मन की अभिलाषा 22 जनवरी को उस समय पूरी होगी जब भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में बन रहे मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की जाएगी। उस दिन भी लाखों भक्त अयोध्या पहुंचेंगे लेकिन मूर्ति स्थापना के 16 दिन बाद ऊना वालों का नंबर आएगा। रेलवे ने 7 फरवरी को अंब अंदौरा से अयोध्या के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। तय सारिणी के अनुसार ट्रेन 7 फरवरी बुधवार को अंब अंदौरा से दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर चलेगी। ऊना में यह गाड़ी मात्र 2 मिनट ही रुकेगी। ऊना रेलवे स्टेशन पर इसके पहुंचने का समय शाम 4 बजकर 12 मिनट बताया गया है। यहां से यह ट्रेन नंगल डैम, चंडीगढ़, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, आलमगढ़ और लखनऊ होते हुए 8 फरवरी की सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी। 8 फरवरी का पूरा दिन आप भव्य राम मंदिर में पूजा प्रार्थना और ध्यान में लगा सकते हैं। अगले दिन 9 फरवरी को अयोध्या रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 11 बजकर 45 मिनट पर वापस अंब अंदौरा के लिए रवाना होगी। दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर यह लखनऊ पहुंचेगी और 10 फरवरी की सुबह 5 बजकर 38 मिनट पर यह ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी। ऊना में सवारियों को उतारने के बाद अंब अंदौरा में यह ट्रेन सुबह के 6 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। अर्थात 10 फरवरी शनिवार को जो लोग अपनी नौकरियां और व्यापार पर लौटना चाहते हैं वह पूरे दिन का सदुपयोग कर सकते हैं। ऊना रेलवे स्टेशन अधीक्षक रोदाश सिंह ने बताया कि इस दौरान पूरे भारत भर में लगभग 1000 से अधिक स्पेशल रेल गाड़ियां अयोध्या जी के लिए चलाई जा रही हैं ताकि राम लला के भक्त उनके दर्शनों को जा सकें।