मुकेश अग्निहोत्री बतायें कि मंत्री रहते हुए उन्होंने कितने युवाओं को रोजगार दिलवाया: मनोहर लाल 

मुकेश अग्निहोत्री बतायें कि मंत्री रहते हुए उन्होंने कितने युवाओं को रोजगार दिलवाया: मनोहर लाल 

ऊना/सुशील पंडित। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, हरोली भाजपा के मंडल अध्यक्ष गुलविंदर सिंह गोल्डी और महामंत्री राजीव राणा ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर जवाबी हमला करते हुए इसे मात्र राजनीतिक स्टंट करार दिया है। भाजपा ने कहा कि प्रदेश भर में घूम-घूम कर 50 सीटें जीतकर सत्ता में आने के दावे करने वाले मुकेश अग्निहोत्री को जनता से झूठे वायदे करने की क्या जरूरत पड़ गई।

 भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ में बड़े-बड़े हवाई वायदे करने वाले मुकेश अग्निहोत्री यह बताएं कि जब वह प्रदेश में उद्योग मंत्री के पद पर काबिज थे तो उन्होंने कितने उद्योग हिमाचल प्रदेश में लगवाए, पूर्व वीरभद्र सरकार में शक्तिशाली मंत्री रहते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कितने युवाओं को रोजगार दिलवाया। भाजपा नेताओं ने कहा कि लाखों युवाओं को रोजगार देने की झूठी और हवाई घोषणाएं करने वाले मुकेश अग्निहोत्री को यह भी याद रखना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी ने भी पचास फ़ीसदी महिलाओं को रोजगार देने का ऐलान किया था और वहां पर कांग्रेस का हास्य यह हुआ कि 403 सीटों में से कांग्रेस महज 2 सीटों पर जीत हासिल कर पाई। भाजपा नेता ने कहा कि यदि मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश में और हरोली विधानसभा क्षेत्र में अपनी जीत के प्रति इतने ही आश्वस्त हैं तो क्यों चुनाव से 6 महीने पहले उन्हें अपनी धर्मपत्नी को मैदान में उतारकर प्रचार की कमान थामानी पड़ी। भाजपा नेताओं ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री भी जानते हैं कि ना तो वह चुनाव जीतने वाले हैं और ना ही उनकी पार्टी प्रदेश में सत्ता में आने वाली है। केवल मात्र हवाई घोषणाएं करके जनता को बरगलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस पेंशन स्कीम को लेकर मुकेश अग्निहोत्री देवी देवताओं की झूठी कसमें मंच से खा रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि वह पेंशन योजना आखिर बंद किसने की थी।