डीजल में मिलेगी 1.50 रुपए प्रति लीटर की छूट, जानें मामला

डीजल में मिलेगी 1.50 रुपए प्रति लीटर की छूट, जानें मामला

शिमलाः हिमाचल में आपदा के इस दौर में एचआरटीसी को डीजल में प्रति लीटर 1.50 रुपए छूट मिलती रहेगी। इस बारे में एक पत्र के माध्यम से एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की ओर से जानकारी प्रदान की है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के इस फैसले से एचआरटीसी को प्रति माह करीब 1 करोड़ रुपए की बचत होगी। वहीं सालाना 10 से 15 करोड़ रुपए की बचत होने का अनुमान है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने पहले एचआरटीसी को डीजल पर मिलने वाली छूट को बंद करने का फैसला लिया था। इसके बाद एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर की ओर से केंद्रीय पैट्रोलियम मंत्रालय के समक्ष यह मामला उठाया गया था।

वहीं इंडियन ऑयल कार्पोरेशन से भी छूट जारी रखने का आग्रह किया गया था। इनके आग्रह पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने अपना फैसला वापस ले लिया है। एचआरटीसी को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि एचआरटीसी को डीजल पर मिलने वाली छूट अब जारी रहेगी। 2 माह से लगातार हुई बारिश से निगम के सैंकड़ों रूट बंद रहे। वहीं कई वर्कशॉप में नुक्सान भी हुआ। बसों के संचालन न होने और बसों के रूटों पर फंसे रहने के कारण निगम को अब तक करीब 30 करोड़ रुपए का नुक्सान हो गया है। इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर निगम सरकार को भेजने की तैयारी भी कर रहा है कि कहां कितना नुक्सान हुआ है।