पंजाब के मरीजों को बड़ी राहत, अब इन अस्पतालों में मिलेगा फ्री इलाज

पंजाब के मरीजों को बड़ी राहत, अब इन अस्पतालों में मिलेगा फ्री इलाज

पंजाब के मरीजों को बड़ी राहत, अब इन अस्पतालों में मिलेगा फ्री इलाज

चंडीगढ़। पंजाब के मरीजों को चंडीगढ़ के अस्पतालों में इलाज को लेकर बड़ी राहत मिली है। पीजीआइ चंडीगढ़ के बाद अब आयुष्मान भारत योजना के तहत जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 में पंजाब के मरीजों को इलाज मिलेगा। सोमवार को पंजाब के आयुष्मान भारत लाभार्थियों को इन दोनों अस्पतालों में इलाज शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि आयुष्मान भारत लाभार्थियों का सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज होता है।

पीजीआइ ने बीते शुक्रवार को ही केंद्र सरकार के दखल के बाद आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज शुरू किया गया था। बता दें पीजीआइ ने एक अगस्त से आयुष्मान के तहत पंजाब के मरीजों का इलाज बंद कर दिया था, क्योंकि पंजाब सरकार पर पीजीआइ प्रशासन का आयुष्मान योजना के तहत करीब 16 करोड़ रुपये बकाया था, जिसका भुगतान नहीं किया गया था। इस वजह से पीजीआइ ने पंजाब के मरीजों का इलाज बंद कर दिया था।

पंजाब सरकार का कहना है कि उनकी ओर से पीजीआइ की बकाया राशि जारी कर दी है, जल्द ही उन्हें यह राशि उपलब्ध हो जाएगी। इससे पहले जीएमसीएच-32 और यूटी स्वास्थ्य विभाग के जीएमएसएच-16 अस्पताल में पंजाब के लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज बंद कर दिया था। जीएमसीएच-32 का पंजाब सरकार पर 2.20 करोड़ रुपये और यूटी स्वास्थ्य विभाग का तीन करोड़ रुपये बकाया है।

पीजीआइ में आयुष्मान योजना के तहत हर महीने पंजाब से करीब 1200 से 1300 लोग इलाज के लिए आते हैं। डीडीए कुमार गौरव धवन ने बताया कि पीजीआइ में वैसे भी सामान्य ओपीडी या अन्य विभाग में भी इलाज के लिए सबसे ज्यादा मरीज पंजाब से आते हैं। पीजीआइ में रोजाना नौ हजार के करीब मरीज इलाज के लिए आते हैं। इन नौ हजार मरीजों में से 33 फीसद मरीज अकेले पंजाब से होते हैं। जबकि बाकी मरीज हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान और यूपी से मरीज इलाज के लिए आते हैं।