पंजाबः ईसाई समुदाय के लोगों ने घेरा थाना, माहौल तनावपूर्ण, जानें मामला

पंजाबः ईसाई समुदाय के लोगों ने घेरा थाना, माहौल तनावपूर्ण, जानें मामला
पंजाबः ईसाई समुदाय के लोगों ने घेरा थाना

गुरदासपुरः जिले की पुलिस थाना सिटी के बाहर उस समय माहौल गर्म हो गया जब पूरे पंजाब से ईसाई समुदाय के लोग यहां पहुंचे और गुरदासपुर के शिवसेना नेता और गुरदासपुर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारी शिवसेना नेता पर ईसाई समुदाय की महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और आश्वासन दिया कि जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर ईसाई समुदाय के लोगों ने बताया कि गुरदासपुर में हर महीने की 18 और 21 तारीख को अंकुर नरूला द्वारा ईश्वर भक्ति का कार्यक्रम आयोजित करता है, जिस कारण हमारे समुदाय की लड़कियां शहर में जाकर लोगों को प्रभु भक्ति के बारे में जानकारी देती है। वहीं कल हमारे समुदाय की लड़कियां भगवान भक्ति के बारे में जानकारी दे रही थी इसी दौरान कुछ शिवसेना के कार्यकत्ताओं ने हमारे समुदाय की लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया। वहीं इस मामले में शिवसेना के कार्यकत्ताओं के कहने पर पुलिस अधिकारी बिना महिला पुलिस की टीम के साथ आए और हमारे समुदाय की लड़कियों को थाने ले गए।उन्हें कई घंटों तक शहर के थाने में रखा गया और पुलिस की मौजूदगी में वहां शिवसेना के कार्यकत्ताओं ने हमारे समुदाय की लड़कियों से पूछताछ की और दुर्व्यवहार किया। 

ईसाई समुदाय के लोगों ने कहा कि इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने मांग की है कि शिवसेना नेता हरविंदर सोनी की गिरफ्तारी के साथ-साथ उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए, जिनकी ओर से बिना महिला पुलिस के लड़कियों को थाने लाया गया है। वहीं मौके पर पहुंचे एसपी मुख्यालय नवजोत सिंह सिद्धू से बात की तो उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठकर जांच की जाएगी। इसमें अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने ईसाई समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने और गुरदासपुर में माहौल खराब नहीं करने की अपील की है।