पंजाब के युवक की हिमाचल बॉर्डर पर तेजधार हथियारों से मौत, कत्ल की आशंका

पंजाब के युवक की हिमाचल बॉर्डर पर तेजधार हथियारों से मौत, कत्ल की आशंका

ऊना/सुशील पंडित :  कश्मीर लाल पुत्र जागा राम गांव ङालेवाल डाकघर बिनेवाल तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर ने ऊना पुलिस को शिकायत पत्र दिया है कि उसकी मासी का लड़का राजेंद्र कुमार (23) अपने दोस्तों के साथ डालेवाल गांव से पिछले कल दोपहर गोंदपुर हिमाचल की ओर आया था जिसकी लाश गोंदपुर साबुन फैक्ट्री से सिंघा खड्ड में रोड के किनारे झाड़ियों के बीच मिली है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस थाना हरोली से थाना प्रभारी सुनील संख्यान अपनी टीम के साथ तथा उप पुलिस अधीक्षक हरोली तथा पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर मौके पर पहुंच कर कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मौके पर एफ एस एल टीम को बुलाया जा रहा है ताकि साक्ष्यों को एकत्रित किया जा सके। पुलिस की टीमों द्वारा अलग-अलग जगहों पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। और जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान करके उन्हें पकड़ लिया जाएगा। परंतु अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।लाश को देखकर यह आशंका है कि किसी धारदार हथियार से मृतक की गर्दन पर वार किया गया है तथा सिर पर भी सख्त चोटें पहुंचाई गई है। जिसकी पुष्टि एफएसएल टीम आने के बाद ही की जा सकती है।